chiknaanaa meaning in hindi
चिकनाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- चिकना करना, खुरदुरा न रहने देना, बराबर करके साफ करना
- रूखा न रहने देना, तेलौंस करना, स्निग्ध करना
- मैल आदि साफ करके निखारना, साफ सुथरा करना, सँवारना, संयो॰ क्रि॰—देना, लेना
-
किसी प्रकार साफ या स्वच्छ करना या बनाना-सँवारना
उदाहरण
. सुघड़ गृहणी प्रतिदिन अपने घर को चिकनाती है -
किसी वस्तु का खुरदुरापन दूर करके उसके तल को चिकना, सम या साफ करना
उदाहरण
. मज़दूर फर्श को मशीन से चिकना रहे हैं । -
घी, तेल या कोई चिकना पदार्थ लगाकर रूखापन दूर करना
उदाहरण
. वह नहाने के बाद क्रीम लगाकर अपने शरीर को चिकनाती है । -
चिकने पदार्थ से युक्त होकर स्निग्ध बनना
उदाहरण
. दूध की मलाई लगाने से उसका चेहरा चिकना गया है । -
बिगड़ी हुई बात को बनाने के लिए बनावटी बातें कहना
उदाहरण
. पड़ोसन चिकनाती रही पर उस व्यक्ति पर कुछ असर नहीं हुआ ।
क्रिया, सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया
- चिकना होना
- स्निग्ध होना
- चरबी से युक्त होना, हृष्ट पुष्ट होना, मोटाना, जैसे,— देखो ये जब से यहाँ रहने लगे हैं, कैसे चिकना आए हैं
-
अनुराग, स्नेह आदि से युक्त होना
उदाहरण
. प्रेमिका अपने प्रेमी को देखकर चिकना जाती है । -
स्नेहयुक्त होना, अनुरक्त होना, प्रेमपूर्ण होना
उदाहरण
. नहिं नचाइ चितवति दृगनु, नहिं बोलति मुसकाइ । ज्यौं ज्यौं रूखी रुख करति, त्यौं त्यौं चितु चिकनाइ । -
शरीर में कुछ चरबी भरने और ऊपर से सँवारे-सजाये जाने के कारण डील-डौल या रूप-रंग में निखार आना
उदाहरण
. आपका बेटा नौकरी मिलने के बाद से चिकना गया है । - खुरदरापन दूर करके ऊपरी तल चिकना, सम या साफ करना
- घी, तेल या और कोई चिकना पदार्थ लगा कर रूखापन दूर करना
चिकनाना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Transitive verb, Intransitive verb
- to smoothen
- to lubricate
- to tallow
- to put on fat
चिकनाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा