चिकवा

चिकवा के अर्थ :

चिकवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खटीक, माँस का धन्धा करने वाली एक हिन्दू जाति

चिकवा के हिंदी अर्थ

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकर कसाब, मांस बेचनेवाला, बूचड़, चिक

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रेशमी या टसर का कपड़ा, चिकट

    उदाहरण
    . चिकवा चीर मघौना लोने । मोति लगा औ छापे सोने ।

चिकवा के अवधी अर्थ

चीक

संज्ञा

  • चीक, बकरा काटनेवाला

चिकवा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकरी काटने वाला व्यक्ति. 2. एक जाति विशेष जो प्रायः बकरा, मुर्गा काटने का काम करती है

चिकवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कसाई
  • टसर का बना कपड़ा

चिकवा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का आभूषण जो गले में पहना जाता है;

    उदाहरण
    . चिकवा सोना के बा।

Noun, Masculine

  • a neck ornament.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा