चिलक

चिलक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - चिलक्क

चिलक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • क्षणिक चमक ; क्षणिक पीड़ा
  • चमचमाना; रह-रह कर पीड़ा होना

चिलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a painful twitching sensation, twitch
  • smarting pain

चिलक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभा, कांति, द्युति, चमक, झलक

    उदाहरण
    . जब वाके रद की चिलक चमचमाती चहु कोनि । मंद होति दुति चंद की चपति चंचला जोती । . चिलक तिहारी चाही के सूधो तिलक लगै न । . कहै रघुनाथ वाके मुख की लुनाई आगै चिलक जुन्हाइन की चंद सरसानो है ।

  • रह रहकर उठनेवाला दर्द, टीस, चमक
  • एकबारगी पीड़ा होकर बंद हो जानेवाला दर्द, जैसे,—उठते बैठते कमर में चिलक होती है, क्रि॰ प्र॰—उठना, —होना

चिलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिलक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक, टीस

चिलक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा