चिलम

चिलम के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चिलम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an earthen or metallic vessel on the top of a hubble-bubble for containing fire and tobacco

चिलम के हिंदी अर्थ

चिलिम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटोरी के आकार का मिट्टी का एक बरतन जिसका निचला भाग चौड़ी नली के रूप में होता है

    विशेष
    . इसपर तमाकू और आग रखकर तमाकू पीते हैं । साधारणतः चिलम को हुक्के की नली के उपर बैठाकर तमाकू पीते हैं । पर कभी कभी चिलम की नली को हाथ में लेकर भी पीते हैं । तमाकू के अतिरिक्त गाँजा, चरस आदि भी इस पर रखकर पिए जाते हैं ।

  • मिट्टी, धातु आदि की एक तरह की नलीदार कटोरी जिस पर तंबाकू रखकर उसका धुआँ पीते हैं

    उदाहरण
    . वह चिलम पी रहा है ।

  • हुक्के़ के ऊपर रखा जाने वाला मिट्टी का नलीदार पात्र जिसमें तंबाकू रखकर तथा अँगारों से सुलगाकर पीते हैं; गाँजा और चरस पीने का पात्र
  • चिलम भरकर हुक्क़ा पिलानेवाला सेवक

चिलम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिलम से संबंधित मुहावरे

चिलम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी या धातु का कटोरीनुमा नलीदार पात्र, जिस पर तम्बाकू, गाँजा रखकर पीते हैं

चिलम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्का-चिलम- 'हवाक-चिलम'

चिलम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्के के ऊपर रखने की मिट्टी की नलीदार कटोरी जिस पर तम्बाकू व अंगारे रखे जाते हैं

Noun, Feminine

  • a clay bowl with a small stem containing tobacco and fire placed on top of the hubble-bubble for smoking.

चिलम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हुक्के पर रखने वाला मिट्टी का पात्र जिसमें तम्बाकू या गांजा अंगारे के साथ रखा जाता है

चिलम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूम्रपान के लिए बनाया गया मिट्टी या धातु का उपकरण, चुंकी

चिलम के मगही अर्थ

चिलिम

संज्ञा

  • तंबाकू, गाँजा आदि पीने का नलीदार औजार

चिलम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धुतूरक फूलक आकारक एक धूमपान-उपकरण

Noun

  • earthen funnel for smoking, pipe.

चिलम के मालवी अर्थ

चिलम्

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली तम्बाखू या जर्दा पीने की मिट्टी या धातु की बनी नलिका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा