चिंघाड़

चिंघाड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिंघाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • trumpet (of an elephant)
  • a roar (in rage)

चिंघाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चीख मारने का शब्द, चिल्लाहट
  • किसी जंतु का घोर शब्द
  • हाथी के चीख़ने की आवाज़, हाथी की बोली, चिग्घाड़
  • किसी के सहसा उत्तेजित होकर बहुत जोर से चिल्लाने की ध्वनि या शब्द

चिंघाड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिंघाड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'चिंगार'

चिंघाड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथी की आवाज़
  • चीख, चिल्लाहट

Noun, Feminine

  • trumpeting of anelephant.

चिंघाड़ के ब्रज अर्थ

चिंघार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी के बहुत ज़ोर से चिल्लाने का शब्द
  • चीख-पुकार

अकर्मक क्रिया

  • हाथी का ज़ोर से चिल्लाना
  • चीखना, चिल्लाना

चिंघाड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हाथी की बोली
  • चीखने का शब्द, चिल्लाहट
  • बाघ, शेर आदि का दहाड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा