चिंतामणि

चिंतामणि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चिंतामनि

चिंतामणि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कल्पित रत्न जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि उससे जो अभिलाषा की जाय वह पूर्ण कर देता है, पारस पत्थर, मणि

    उदाहरण
    . चिंतामणि के बारे में प्रसिद्ध है कि इससे सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। . रामचरित चिंतामणि चारू। संत सुमत तिय सुभग सिंगारू।

  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, ब्रह्मा
  • परमेश्वर
  • एक बुद्ध का नाम
  • घोड़े के गले की एक शुभ भौंरी
  • वह घोड़ा जिसके कंठ में उक्त भौंरी हो
  • स्कंदपुराण (गणपतिकल्प) के अनुसार एक गणेश जिन्होंने कपिल के यहाँ जन्म लेकर महाबाहु नामक दैत्य से उस चिंतामणि का उद्धार किया था जिसे उसने कपिल से छीन लिया था
  • यात्रा का एक योग
  • वैद्यक में एक योग जो पारा, गंधक, अभ्रक और जयपाल के योग से बनता है
  • सरस्वती देवी का मंत्र जिसे लोग बालक की जीभ पर विद्या आने के लिए लिखते हैं
  • वह सबसे बड़ी परम और नित्य चेतन सत्ता जो जगत का मूल कारण और सत्, चित्त, आनन्दस्वरूप मानी गयी है

चिंतामणि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिंतामणि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिंतामणि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fabulous mythological gem supposed to grant all desires

चिंतामणि के कन्नौजी अर्थ

चिंतामनि

  • एक कल्पित रत्न, जिसमें जो माँगो वह देने की सामर्थ्य होती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महोबा का पुरोहित. (आ० )

चिंतामणि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वांछित फल देने वाली एक कल्पित मणि, एक नाम

Noun, Feminine

  • agem supposed to yield anything desired; name of a person.

चिंतामणि के ब्रज अर्थ

चंतामनि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कल्पित मणि
  • ब्रह्मा
  • परमात्मा
  • घोड़े के गले की शुभ मानी जाने वाली भौंरी

चिंतामणि के मैथिली अर्थ

चिन्तामणि

संज्ञा

  • एक मिथकीय मणि जे सोचैत मात्र मनोरथ पुराए दैत अछि

Noun

  • a mythical gem fulfilling all what ever the bearer thinks.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा