चिंतक

चिंतक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिंतक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • thinker, contemplator
  • philosopher

चिंतक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चिंतन करने वाला, ध्यान रखने वाला, विचारक

    उदाहरण
    . जे रघुबीर चरन चिंतक तिन्हकी गति प्रकट दिखाई। अविरल अमल अनूप भगति दृढ़ तुलसिदास तब पाई। . सिय पद चिंतक जे जग माहीं। साधु सिद्धि पावहिं सक नाहीं।

  • सोचने वाला, विचार करने वाला, ध्यान करने वाला

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग समास में अधिक होता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी मुद्दे, बात आदि पर विचार करता हो, मनन या चिंतन करने वाला व्यक्ति, दार्शनिक, विचारक

चिंतक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिन्तन कएनिहार

Noun

  • thinker

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा