chintan meaning in hindi
चिंतन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु या विषय का स्वरूप जानने या समझने के लिए मन में रह-रहकर उसका किया जाने वाला ध्यान या स्मरण, किसी बात को बार-बार मन में लाने की क्रिया, ग़ौर, ध्यान, बार-बार स्मरण
उदाहरण
. श्री रघुबीर चरन चिंतन तजि नाहीं ठौर कहूँ। . दादाजी का अधिक समय ईश्वर चिंतन में बीतता है। -
मन ही मन किया जाने वाला विवेचन, गहराई से सोचने का भाव, सोचना-विचारना, मनन, विचार, विवेचन
उदाहरण
. बहुत चिंतन के बाद हमने समस्या का हल ढूँढ़ निकाला।
चिंतन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचिंतन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचिंतन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- thinking: reflection, contemplation
- musing
चिंतन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बार-बार किया जाने वाला स्मरण, ध्यान
- विचार
Noun, Masculine
- pondering
- thinking, the process of thought, meditation
चिंतन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मनन, सोचना-विचारना
- अनुध्यान
Noun
- thinking, reflecting, deliberation
- thought
अन्य भारतीय भाषाओं में चिंतन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चिंतन - ਚਿਂਤਨ
गुजराती अर्थ :
चिंतन - ચિંતન
उर्दू अर्थ :
तफ़क्कुर - تفکر
ग़ौरोफ़िक्र - غوروفکر
कोंकणी अर्थ :
चिंतन
चिंतन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा