छिपकली

छिपकली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - छपकली

छिपकली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक रेंगने वाला जंतु

छिपकली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पेट जमीन पर रखकर पंजों के बल चलनेवाला एक सरीसृप या जंतु

    विशेष
    . यह एक बित्ते के लगभग लंबा होता है और मकान की दीवार आदि पर प्रायः दिखाई पड़ता है । यह जंतु गोधा या गोह की जाति का है और छोटे छोट कीड़े पकड़कर खाता है । छिपकली चिकनी से चिकनी खड़ी सतह पर सुगमता से दौड़ सकती है ।

  • दुबली पतली स्त्री , कृश शरीर की औरत

    विशेष
    . प्रायः दुबली पतली स्त्री को भी लोग विनोदवश छिपकली कह देते हैं ।

  • कान का एक गहना

छिपकली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छिपकली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवारों या छत पर चलने वाला एक जन्तु, जो कीड़े-मकोड़े खाता है, गृह-गोधिका

छिपकली के मालवी अर्थ

  • छिपा करके, गुप्त रखकर।

छिपकली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा