चिर

चिर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दीघार्यु, लम्बी

चिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • long-lasting
  • lasting
  • perpetual

चिर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत दिनों का, दीर्घकालवर्ती

    उदाहरण
    . चिरकाल, चिरायु। . हो एहु सतंत पियहिं पियारी। चिर अहिवात असीस हमारी।


क्रिया-विशेषण

  • बहुत दिन, अधिक समय तक, दीर्घकाल तक

    उदाहरण
    . चिरस्थायी, चिरजीवी। . चिर जीवहु सुत चारि चक्रवर्ती दशरत्थ के।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीन मात्राओं का गण जिसका प्रथम वर्ण लघु हो

चिर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीर, चीर कर किए गए कपड़े के टुकड़े, किसी फल के कटे हुए लम्बे टुकड़े जैसे- 'काकड़ा चिर' ककड़ी के लम्बे टुकड़े, 'जै घड़ि समजि पड़ो कलेजिक चिर'-जब याद आती है तो कलेजे के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कम लम्बा वस्त्र खंड, फटा-पुराना कपड़ा, होली की चीर, वह तिब्बतियों की सी रंग-बिरंगी पतली- पतली कपड़े में टुकड़ों के रूप में बनी पताका झंडी होती थीं, प्रत्येक गांव की पृथक चीर (ध्वजा) होती थी; होली के अवसर पर एक गाँव की चीर दूसरे गांव के लोग उड़ा ले जाने

चिर के गढ़वाली अर्थ

चीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के अंगों या फोड़ों की चीर फाड़; कपड़े पर एक सीध में पड़ी दरार; कपड़े को फाड़कर अलग किया हुआ छोटा टुकड़ा; संतरा, बड़ा नीबू, अमृतफल आदि की फाँक; ककड़ी को काटकर बनाए गए टुकड़े

Noun, Masculine

  • a wound by vivisecting; a straight slit-on the cloth; a small torn piece of cloth; a slice of malta or lemon, custard apple or the like; slice of cucumber.

चिर के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • दीर्घकाल-व्यापी
  • विलंब
  • बहुत दिनों तक
  • कार्य में देर लगाने वाला दीर्घसूत्री

चिर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दीर्घकाल

  • दीर्घायु,

Noun

  • long time.

  • living long.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा