chiraagii meaning in hindi

चिरागी

चिरागी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

चिरागी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिराग जलाने का खर्च, किसी स्थान पर दीआ बत्ती करते रहने का खर्च या मजदूरी
  • जुआरियों के अड्डे पर चिराग जलानेवाले की मजदूरी जो बहुधा दाँव जीतनेवाला खिलाड़ी प्रत्येक दाव जीतने पर देता है
  • वह भेंट जो किसी मजार पर चढ़ाई जाती है, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना, —देना

चिरागी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जमींदार द्वारा तेली से नकद की जगह तेल के रूप में लिया जाने वाला कर; वैसा मौजा जो बेचिरागी न हो, आवादी वाला गाँव; मुसलमान संतों के मजार पर का चढ़ावा; पवित्र स्थानों पर चिराग आदि जलाने का खर्च

चिरागी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा