चिरायता

चिरायता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चिरैता

चिरायता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा, जिसकी पत्तियाँ और छाल दवा के काम आती है

चिरायता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • chirata, wormwood—Gentiana charetta, a plant used in medicine

चिरायता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो ढाई हाथ ऊँचा एक पौधा जो हिमालय के किनारे कम ठंडे स्थानों में काश्मीर से भूटान तक होता है , खसिया की पहाड़ियों पर भी यह पौधा मिलता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ छोटी छोटी और तुलसी की पत्तियों के बराबर होती है । जाड़े के दिनों में इसके फूल लगते हैं । सूखा पौधा (जड़, डंठल, फूल, सब) औषध के काम में आता है । फूल लगने के समय पौधा उखाड़ा जाता है और दबाकर बाहर भेजा जाता है । नैपाल के मोरंग नामक स्थान से चिरायता बहुत आता है । चिरायते का सर्वाग कड़वा होता है; इसी से यह ज्वर में बहुत दिया जाता है । वैद्यक में यह दस्तावर, शीतल तथा ज्वर, कफ, पित्त, सूजन, सन्निपात, खुजली, कोढ़ आदि को दूर करनेवाला माना जाता है । इसकी गणना रक्तशोधक औषधियों में है । डाक्टरी में भी इसका व्यवहार होता है । चिरायते की बहुत सी जातियाँ होती है । एक प्रकार का छोटा चिरायता दक्षिण में बहुत है । एक चिरायता कल्पनाथ के नाम से प्रसिद्ध है जो सबसे अधिक कड़ुआ होता है । गीमा नाम का एक पौधा भी चिरायते ही की जाति का है जो सारे भारत में जलाशयों के किनारे होता है । दक्षिण देश के वैद्य और हकीम हिमालय के चिरायते की अपेक्षा शिलारस या शिलाजीत नाम का चिरायता अधिक काम में लाते हैं जो मदरास प्रांत के कई स्थानों में होता है ।

    उदाहरण
    . चिरायता मूल रूप से नेपाल में पाया जाता है ।

चिरायता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा चिरायता जो तीता होता है

चिरायता के गढ़वाली अर्थ

  • पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाला एक कड़वा औषधीय पौधा
  • a medicinal plant. Swertia chiraiyta.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा