चिता

चिता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • funeral pyre

चिता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चनकर रखी हुई लकड़ियों का ढेर जिसपर रखकर मुरदा जलाया जाता है, मृतक से शवदाह के लिये बिछाई हुई लकड़ियों का राशी, क्रि॰ प्र॰—बनाना, —लगाना
  • श्मशान, मरघट

    उदाहरण
    . भीख माँगि भव खाहिं चिता नित सोवहिं । नाचहिं नगन पिशाच, पिसाचिन जोवहिं ।

चिता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शव जलाने के लिए लकड़ी का ढेर

चिता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चुनी हुई लकडियो का ढेर जिसपर मुर्दें को जलाया जाता है

चिता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शव- दाह के लिए जमाई गयी लकड़ियाँ

चिता के ब्रज अर्थ

चिति

स्त्रीलिंग

  • शव को जलाने के लिये चुनकर रखी हुई लकड़ियाँ ; श्मशान

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • चेताना , सजग करना; चित्रित करना
  • चित्रित होना

चिता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुरदा जलाने के लिए चुनी हुई लकड़ी का ढेर, सारा

चिता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुरदा जरएबाक आगि

  • दे. सारा

Noun

  • funeral pyre.

चिता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चुनी हुई लकड़ियों का ढेर जिस पर मुरदे को जलाया जाता है।

अन्य भारतीय भाषाओं में चिता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चिखा - ਚਿਖਾ

चिता - ਚਿਤਾ

गुजराती अर्थ :

चिता - ચિતા

उर्दू अर्थ :

चिता - چتا

कोंकणी अर्थ :

चिता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा