चित्रण

चित्रण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चित्रण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्रमय वर्णन, शब्दों द्वारा ऐसा वर्णन करना जिससे वर्ण्य का मानसिक चित्र उपस्थित हो जाय, संश्लिष्ट रूपयोजना

    उदाहरण
    . स्थलवर्णन में तो वस्तुवर्णन की सूक्ष्मता कुछ दिनों तक वैसी ही बनी रही पर ऋतुवर्णन में चित्रण उतना आवश्यक नहीं समझा गया जितना कुछ इनी गिनी वस्तुओं का कतन मात्र करके भावों के उद्दीपन का वर्णन ।

चित्रण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चित्रण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • portrayal, delineation
  • painting, drawing

चित्रण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रेखा ओ रङ्गसँ प्रतिकृति बनाएब
  • एहन वर्णन जाहिसँ छवि मानस-पटल पर आबि जाए

Noun

  • painting, drawing, sketching.
  • graphic/vivid description.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा