चिट्ठी

चिट्ठी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चिट्ठी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्र;-पत्री, रुक्का

चिट्ठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a letter

चिट्ठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कागज जिसपर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने से लिये किसी प्रकार का समाचार आदि लिखा हो, पत्र, खत, क्रि॰ प्र॰—देना, —भेजना, —मँगाना, —पढ़ना, आदि
  • वह छोटा पुरजा जो किसी माल विशेषतः कपड़े आदि के साथ रहता है और जिसपर उस माल का दाम लिखा रहता है
  • वह छोटा पुरजा या कागज जिसपर कुछ लिखा हो
  • एक क्रिया जिसके द्वारा यह निश्चय किया जाता है कि कोई माल पाने या कोई काम करने का अधिकारी कौन बनाया जाय
  • किसी बात का आज्ञपात्र
  • किसी प्रकार का निमंत्रणपत्र, क्रि॰ प्र॰—बँटना

चिट्ठी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिट्ठी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिट्ठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्र, आज्ञा पत्र, निमन्त्रण पत्र कागज की टुकड़ी जिसमें कही भेजने के लिए समाचार इत्यादि लिखा हो, माल का दाम लिखा हुआ पुरजा

चिट्ठी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्र, खत. 2. पुरजा. 3. आज्ञा पत्र. 4. निमंत्रण पत्र

चिट्ठी के ब्रज अर्थ

चिठी, चीठी

स्त्रीलिंग

  • पत्र

चिट्ठी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पत्र, खत, पाती

चिट्ठी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वैयक्तिक/पदीय संवाद-लेख, पत्र

Noun

  • letter.

चिट्ठी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पत्र चिट्ठी, मृत्यु का सूचना पत्र।

अन्य भारतीय भाषाओं में चिट्ठी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चिट्ठी - ਚਿਟ੍ਠੀ

गुजराती अर्थ :

चीट्ठी - ચીટ્ઠી

उर्दू अर्थ :

ख़त - خط

कोंकणी अर्थ :

पत्र

टपाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा