cho.aa meaning in maithili
चोआ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धूमनसँ चुआओल सुगन्धित तेल/राल
Noun
- scent distilled from a resin.
चोआ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mixture of four perfumes (viz. sandal, agallochum, saffron and musk)
चोआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुआकर गिराई, निकाली या रखी हई चीज
- वह छोटा और हलका दाँव जो जआरी लोग किसी दूसरे जुआरी के दाँव पर उसके साथ मिलकर हार-जीत के लिए लगाते हैं
-
एक प्रकार का सुगंधित द्रव पदार्थ जो कई गंधद्रव्यों को एक साथ मिलाकर गरमी की सहायता से उनका रस टपकाने से तैयार होता है
विशेष
. इसके तैयार करने की कई रीतियाँ हैं — (क) चंदन का बुराद, देवदार का बुरादा और मरसे के फूलों को एक में मिलाते और गरम करके उनमें से रस टपकाते हैं । (ख) केसर, कस्तूरी आदि को मरसे के फूलों के रस में मिलाते और गरम करके उसमें से रस टपकाते हैं । (ग) देवदार के निर्यास को गरम करके टपकाते हैं । - वह कंकड, पत्थर या इसी प्रकार की और कोई चिज जो किसी बाट की कमी को पूरा करने के लिये पलडे पर रखी जाती है , पसँगा
- खेल में लगे हुए दो समूहों में से किसी समूह का वह आदमी किसी खिलाडी के थक जाने पर या चोट खाने पर उसके स्थान पर खेलता है
- वह थोडी चीज जो किसी प्रकार की कमी पूरी करने के लिये उसी जाति की अधिक चीज के साथ रखी जाती है
- वह दाँव जो मुख्य जुआरी के साथ दूसरे जुआरी छोटी रकम के रुप में लगाते हैं
- दे॰ 'चोटा' या 'छोवा'
चोआ से संबंधित मुहावरे
चोआ के ब्रज अर्थ
चोवा, चोबा, चोभा
पुल्लिंग
- एक सुगंधित द्रव्य
चोआ के मगही अर्थ
संज्ञा
- अर्क या सत के रूप में चुलाया सुगंधित द्रव, इत्र आदि सुगंधित द्रव
चोआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा