चोआ

चोआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चोआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mixture of four perfumes (viz. sandal, agallochum, saffron and musk)

चोआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुआकर गिराई, निकाली या रखी हई चीज
  • वह छोटा और हलका दाँव जो जआरी लोग किसी दूसरे जुआरी के दाँव पर उसके साथ मिलकर हार-जीत के लिए लगाते हैं
  • एक प्रकार का सुगंधित द्रव पदार्थ जो कई गंधद्रव्यों को एक साथ मिलाकर गरमी की सहायता से उनका रस टपकाने से तैयार होता है

    विशेष
    . इसके तैयार करने की कई रीतियाँ हैं — (क) चंदन का बुराद, देवदार का बुरादा और मरसे के फूलों को एक में मिलाते और गरम करके उनमें से रस टपकाते हैं । (ख) केसर, कस्तूरी आदि को मरसे के फूलों के रस में मिलाते और गरम करके उसमें से रस टपकाते हैं । (ग) देवदार के निर्यास को गरम करके टपकाते हैं ।

  • वह कंकड, पत्थर या इसी प्रकार की और कोई चिज जो किसी बाट की कमी को पूरा करने के लिये पलडे पर रखी जाती है , पसँगा
  • खेल में लगे हुए दो समूहों में से किसी समूह का वह आदमी किसी खिलाडी के थक जाने पर या चोट खाने पर उसके स्थान पर खेलता है
  • वह थोडी चीज जो किसी प्रकार की कमी पूरी करने के लिये उसी जाति की अधिक चीज के साथ रखी जाती है
  • वह दाँव जो मुख्य जुआरी के साथ दूसरे जुआरी छोटी रकम के रुप में लगाते हैं
  • दे॰ 'चोटा' या 'छोवा'

चोआ से संबंधित मुहावरे

चोआ के ब्रज अर्थ

चोवा, चोबा, चोभा

पुल्लिंग

  • एक सुगंधित द्रव्य

चोआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अर्क या सत के रूप में चुलाया सुगंधित द्रव, इत्र आदि सुगंधित द्रव

चोआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धूमनसँ चुआओल सुगन्धित तेल/राल

Noun

  • scent distilled from a resin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा