chobdaar meaning in awadhi
चोबदार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दरबार का वह नौकर जो 'चोब' (प्रा० डंडा) उठाता है
चोबदार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a gatekeeper/watchman
चोबदार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह दरबान जो हाथ में चोब या मोटा डंडा लेकर खड़ा होता है, असाबरदार, द्वारपाल, प्रतिहारी
विशेष
. ऐसे नौकर प्रायः राजों, महाराजों और बहुत से रईसों की ड्यौढ़ियों पर समाचार आदि ले जाने और ले आने तथा इसी प्रकार के दूसरे कामों के लिए रहते हैं। सवारी या बारात आदि में ये आगे-आगे चलते हैं।उदाहरण
. चोबदार की वर्दी लाल थी। - भाला या लाठी लेकर किसी के आगे चलने वाला व्यक्ति
चोबदार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचोबदार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- असाबरदार, दरबार का वह नौकर जो डंडा लिए रहता है
-
असाबरदार
उदाहरण
. डंका बारिन कउ ललकारो, दइदेउ चोबदार नगाड़े क्यार (आ०)
चोबदार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजाओं की सवारी में सोने-चाँदी से मढ़े हुए राजदण्डों को राजाओं के आगे-आगे लेकर चलने वाले सेवक
चोबदार के ब्रज अर्थ
- चोबदार
चोबदार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ड्योढ़ीवान, रक्षक, छड़ी वाला, द्वारपाल।
चोबदार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा