chochlaa meaning in magahi
चोंचला के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाव भाव, नाज-नखड़ा, किसी को आकर्षित करने के लिए अंग संचालन आदि की मुद्रा, मटक
चोंचला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- affectation, airs
- coquetry, dalliance
चोंचला के हिंदी अर्थ
चोचला
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंगों की वह गति या चेष्टा जो प्रिय के मनोरंजनार्थ या किसी को मोहित करने के लिये अथवा हृदय की किसी प्रकार की, विशेषत: जवानी की उमंग में की जाती है , हाव-भाव
- नखरा , नाज
- किसी को रिझाने या झूठ-मूठ अपनी अस्वीकृति या सुकुमारता सूचित करने के लिए की जानेवाली स्त्रियों की अथवा स्त्रियों की-सी चेष्टा
- चोचला
- ऐसा कार्य जो अपनी आन-बान दिखाकर किसी को विशेष रूप से प्रसन्न करने के लिए किया जाता है, जैसे-ये सब अमीरों के चोचले हैं, चोज-4 [सं० चोद्य ?] १. किसी चुटोली उक्ति या बात में का वह चमत्कारपूर्ण अंश या तत्त्व जिससे लोग प्रसन्न और मुग्ध हो जायें, अनूठो, सुन्दर और हास्य की बात; ऐसी बात जिसमें उक्त प्रकार का चमत्कारपूर्ण तत्त्व दिखाई देता हो, पद-चोज का अनोखा, दुष्प्राप्य और बढ़िया, उदा०-चोज के चंदन खोज खुले जहँ ओछे उरोज रहे उर में घिसि, -देव
- अल्हड़पम या जवानी की उमंग में किसी को खिझाने, रिझाने आदि के उद्देश्य से दिखाई जानेवाली ऐसी अंग-भंगी, कही या की जानेवाली बात या किया जाने वाला व्यवहार जिसकी गिनती निकृष्ट प्रकार के हाव-भावों में होती है, नखरा, मुहा०-चोचले दिखाना या बघारना दूसरों को खिझाने, रिझाने आदि के लिए ऐसी अंग-भंगी, हाव-भाव दिखलाना अथवा चेष्टा या बात करना जो प्रिय या रुचिकर न लगे, जैसे-चोचले मत बघारो, सीधी तरह से बातें करो
चोंचला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचोंचला के कन्नौजी अर्थ
चोचला
संज्ञा, पुल्लिंग
- नखरा, हाव-भाव
चोंचला के मालवी अर्थ
चोचला
विशेषण
- दिखावा, ढोंग, नखरे।
चोचला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा