chokhaa meaning in kannauji
चोखा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- आलू, बैंगन आदि का भुरता
- सच्चा, खरा. 2. बढ़िया, उत्तम
चोखा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fine, good
- genuine
चोखा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जिसमें किसी प्रकार का मैल, खोट या मिलावट आदि न हो, जो शुद्ध और उत्तम हो, जैसे,— चोखा घी, चोखा माल
- जो सच्चा और ईमानदार हो, खरा, जैसे,— चोखा असामी
- जिसकी धार तेज हो, धारदार
- सबमें चतुर या श्रेष्ठ, जैसे, तुम्हीं चोखे निकले जो अपना सब काम करके छुट्टी पा गए
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उबाले या भूने हुए बैगन, आलू या अरुई आदि को नमक मिर्च आदि के साथ मलकर (और कभी कभी घी या तेल में छौंककर) तैयार किया हुआ सालन, भरता, भुरता
- चावल, — (डीं॰)
चोखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचोखा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचोखा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चतुर, तेज, बैगन और आलू का भरता
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरता, तेज धार दार
चोखा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भरता
चोखा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- खरा, उत्तम , सच्चा ; चतुर ; तेज धारवाला
पुल्लिंग
- भात ; बैगन आदि का भुरता
चोखा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आलू, बैगन, टमाटर आदि को पका कर बनाया गया भरता;
उदाहरण
. खिचड़ी के संगे चोखा खाइल जाई।
Noun, Masculine
- bhurta, mashed vegetable dish made with potato, brinjal tomato etc.
चोखा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पकाए आलू, बैगन, टमाटर आदि का सानन, भरता; उपजाऊ मिट्टी का खेत; उत्तम और बिना मिलावट की वस्तु, यथा: चोखा काम
चोखा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कुचि/सानिकें बनाओल तरकारी, जेना भाटाक साना
Noun
- mash, vegetable dish prepared by crushing.
चोखा के मालवी अर्थ
संज्ञा
- चांवल, अच्छा, बढ़िया या उत्तम, शुद्ध, निर्मल।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा