चोंच

चोंच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चोंचि

चोंच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिड़ियों के मुँह का अगला नोकदार भाग, ठोर, टोंट

चोंच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • beak
  • bill
  • dolt

चोंच के हिंदी अर्थ

चूँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षी का मुँह

    उदाहरण
    . सारस की चोंच लम्बी होती है ।

  • पक्षियों के मुँह का नुकीला और आगे निकला हुआ भाग, जैसे- कौआ, चील, तोता और गोरैया की चोंच
  • टोंट; ठोर
  • परिंदे का मुंह, मिनक़ार
  • लाक्षणिक अर्थ में, ऐसा व्यक्ति या उसका मुंह जो कोई अनुचित, असंगत या विरुद्ध बात कहने को हो या कहता हो। मुहा०-चोंच बंद करना या कराना = भय आदि के कारण स्वयं चुप हो जाना अथवा भय दिखाकर किसी को कुछ कहने से रोकना। २७८ (किसी से दो दो) चोंच होना = कुछ हलकी कहा-सुनी या झड़प हो जाना।
  • पक्षीयों के मुँह का अगला भाग जो हड्डी का होता है और जिसके द्वारा वै कोई चीज उठाते, तोडते और खाते हैं , पक्षियों के लिये यह सम्मिलित हाथ, होंठ और दाँत का काम देती है , टोंट , तुंड
  • मुँह , (हास्य या व्यंग्य में ) , जैसे, — बहुत हुआ , अब अपनी चोंच बंद करो

चोंच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चोंच से संबंधित मुहावरे

चोंच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोल, चंचु, पक्षी के मुख का नोकीला अगला भाग

चोंच के गढ़वाली अर्थ

चूंच, चूँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षियों के मुँह का अगला नुकीला भाग, चोंच

Noun, Feminine

  • beak.

चोंच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंचु, पक्षियों के मुँह का कड़ा अग्रभाग

चोंच के ब्रज अर्थ

चौंच, चूंच

पुल्लिंग

  • चंचु , चोंच

चोंच के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पक्षियों के मुँह का अगला नुकीला भाग जिससे वे दाना चुगते हैं

चोंच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पक्षीक लोल

Noun

  • beak.

चोंच के मालवी अर्थ

चूँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चोंच, चंचु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा