चोंगा

चोंगा के अर्थ :

चोंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (telephone) receiver
  • cylindrical tinpot

चोंगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की वह खोखली नली या पोर जिसका एक सिरा गाँठ के कारण बंद हो और दूसरा सिरा घुला हो, सोनार आदि इसमें प्राय: अपने औजार रखते हैं
  • इस आकार की कागज आदि की बनी हुई नली जो कोई चीज रखने के लिये बनाई जाय
  • कुछ रखने के लिए काग़ज़, धातु आदि का बना हुआ बेलनाकार पात्र या डिब्बा

    उदाहरण
    . दुकानदार ने चोंगे में चने दिए ।

  • टेलीफोन का वह भाग जिससे बात करते एवं सुनते हैं

    उदाहरण
    . टेलीफोन की घंटी सुनकर वह चोंगा उठाने के लिए दौड़ी ।

  • बाँस की नलिका
  • नल के आकार की कोई वस्तु
  • कंधे पर लटकाया जाने वाला वह पात्र जिसमें तीर रखे जाते हैं

हिंदी ; विशेषण

  • अनाडी, मूर्ख, बेवकूफ

चोंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोली बॉस कागज आदि की एक ओर बन्द तथा दूसरी ओर खुली हुई नली

चोंगा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गोल लपेटा हुआ पुलिंदा

चोंगा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की खोखली नली जिसका एक सिरा बन्द और दूसरा खुला हुआ हो. 2. टेलीफोन यंत्र का ऊपर वाला हिस्सा जिसका एक सिरा कान में और दूसरा मुँह में लगाकर बातचीत की जाती है

चोंगा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाउडस्पीकर, धतूरा बाद्य, चोंगी या चिलम के लिये व्यंग्य

चोंगा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शंकु के आकार की पोली आकृति

चोंगा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक तरफ बंद गोल नली; कोई वस्तु रखने की खोखली नली; खपरैल, छप्पर के अतिम छोर पर लगा गोलाकार मुँह का खपड़ा, नरिया, टोंटी, दे. 'चेंगा', बाँध, आहर आदि में आर-पार लगाया हुआ पानी निकास का नल हल में बंधी बीज गिराने की नली, टांड़ा; टेलीफोन का सुनने-बोलने का यंत्

चोंगा के मैथिली अर्थ

चोङा

संज्ञा

  • बाँस काटि बनाओल नलाकार पात्र
  • लम्बा अचकन
  • टेलीफोनक रिसीभर

Noun

  • cylindrical container spl of bamboo.
  • long coat.
  • receiver of telephone.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा