चोर

चोर के अर्थ :

चोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चुपचाप आनक वस्तु हरनिहार
  • आन्तरिक, आशंका, अविश्वास

Noun

  • thief, robber.
  • suspiciousness, mistrust.

चोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a thief
  • pilferer
  • burglar

चोर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • जो छिपकर पराई वस्तु का अपहरण करे , स्वामी की अनुपस्थिति या अज्ञानता में छिपकर कोई चीज ले जानेवाला मनुष्य , चूराने या चोरी करनेवाला
  • घाव आदि में वह दूषित या विकृत अंश जो अनजान में अंदर रह जाता है और जिसके ऊपर का घाव अच्छा हो जाता है

    विशेष
    . ऐसा दूषित अंश अंदर ही अंदर बढ़था रहता है और शीघ्र ही उस घाव का मुँह फिर से खोलना पड़ता है ।

  • वह छोटी संधि या अवकाश जिसमें से होकर कोई पदार्थ बह या निकल जाय जिसके कारण इसी प्रकार का और कोई अनिष्ट हो , जैसे, छत में का चोर , मेंहदी का चोर

    विशेष
    . मेंहदी का चोर हथेली की संधियों आदि का वह सफेद अंश कहलाता है जिसपर असावधानी से मेंहदी नहीं लगती या दाब पड़ने से मेंहदी के सरक जाने के कारण रंग नहीं चढ़ता । यद्यपि इससे किसी प्रकार का अनिष्ट नहीं होता, तथापि यह देखने में भद्दा जान पड़ता है ।

  • खेल में वह लड़का जिससे दूसरे लड़के दाँव लेते हैं और जिसे औरों की अपेक्षा अधिक श्रम का काम करना पड़ता है

    विशेष
    . चोर को प्रायः दूसरे खिलाड़ियों को छूना, ढूँढ़ना या अपनी पीठ पर चढ़ाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना पड़ना है । खेत में चोर जिसे छूता या ढूँढ लेता है वही चोर हो जाता है ।

  • ताश या गंजीफे आदि का वह पत्ता जिसे खिलाड़ी अपने हाथ में दबाए या छिपाए रहता है और जिसके कारण दूसरे खिलाड़ियों की जीत में बाधा पड़ती है
  • चोरक नाम का गंधद्रव्य
  • (मन गी) दुर्भावना , जैसे, मन का चोर
  • रहस्य संप्रदाय का पारिभाषिक शब्द जिसका अर्थ है षड्विकार या मृत्यु

विशेषण

  • जिसके वास्तविक स्वरूप का ऊपर से देखने से पता न चले

चोर से संबंधित मुहावरे

चोर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गुप्त छिपा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तस्कर अनिष्टकारक पदार्थ

चोर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो चोरी करे

चोर के कन्नौजी अर्थ

चोरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोरी करने वाला व्यक्ति. 2. बेईमान. 3. खेल में हारने वाला लड़का, जिससे और लड़के दाँव लें. 4. मोह लेने वाला

चोर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिपकर दूसरों की वस्तु हथियाने वाला, चोरी करने वाला व्यक्ति

चोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोरी करने वाला व्यक्ति; छिपकर अनुचित काम करने वाला व्यक्ति

विशेषण

  • छिपा हुआ, गुप्त, उचक्का

Noun, Masculine

  • a thief, pilferer, swindler.

Adjective

  • hidden, swindler.

चोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्तुओं का अपहर्ता,

चोर के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • चोरी करने वाला व्यक्ति
  • चोरी करना

चोर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चोरी करने वाला, दूसरे की वस्तु ले लेने वाला, तस्कर, कुछ खेलों में वह खिलाड़ी जिससे बाकी सब खिलाड़ी दाँव लेते हैं; गाँठदार वस्तुओं के पोर का अंश

विशेषण

  • ऊपर से देखने में जिसके वास्तविक स्वरूप का पता न चले

चोर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोरी करने वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा