चुआन

चुआन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चुआन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदी की रेत में खोद कर निकाले गये पानी का गड्डा

चुआन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल आने का स्थान, खाई, नहर, गड्ढा, सोता

    उदाहरण
    . सब देवताओं को वश में कर नगर में चारों ओर जल की चुआन चौडी करवाई और अग्नि पवन का कोट बनाय निर्भय हो वह सुख से राज्य करने लगा । लल्ल (शब्द॰) । . वह पुरी किस की है कि जिसके चहूँ ओर ताँबे का कोट और पक्की चुआन, चौडी खाई, स्फटिक के चार पाटक इत्यादि हैं ।

चुआन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नहर, नदी, सोता का अंतिम छोर; वर्षा के पानी का जमा होने और निकास का स्थान या राह; खेतों से रिसे पानी की धार; खाई, गढ़ा जहां किसी जल-श्रोत का अंत हो, टाल; चूने या रिसने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा