चुड़ैल

चुड़ैल के अर्थ :

चुड़ैल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a witch
  • shrew

चुड़ैल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी मृत स्त्री की आत्मा का वह कल्पित रूप जो मुक्ति या मोक्ष के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करती है, भूत की स्त्री, भूतनी, डायन, प्रेतनी, पिशाचिनी

    विशेष
    . ऐसा प्रसिद्ध है कि चुड़ैलों के सिर में बड़ी भारी चोटी होती है जिसे काट लेने से वे वशीभूत हो सकते हैं।

    उदाहरण
    . इस विज्ञान के युग में भी अधिकांश लोग चुड़ैल में विश्वास करते हैं।

  • भद्दी, कुरूप, क्रूर, लड़ाकू और विकराल स्त्री

    उदाहरण
    . चुड़ैल बनना आसान है लेकिन साध्वी बनना कठिन।

चुड़ैल के अंगिका अर्थ

चुड़ैल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेतनी, भूतनी, डायन

चुड़ैल के कन्नौजी अर्थ

चुड़ैल

  • भूतनी, डाइन

चुड़ैल के कुमाउँनी अर्थ

चुड़ैल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेतिनी, डायन
  • काली-कुरूप, क्रूर स्वभाव वाली महिला

चुड़ैल के बुंदेली अर्थ

चुड़ैल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डायन, प्रेतनी
  • कुरूपा स्त्री, क्रूर

चुड़ैल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा