चुगलखोरी

चुगलखोरी के अर्थ :

चुगलखोरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • इधर की बात उधर और उधर की बात इधर करना

चुगलखोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (the act or habit of) back-biting

चुगलखोरी के हिंदी अर्थ

चुग़ल-ख़ोरी

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुग़ली या बुराई करने की क्रिया या भाव, चुग़ली का काम, लगाई-बझाई करने की आदत

    उदाहरण
    . माहिल दिनभर चुग़ल-ख़ोरी करता रहता है।

  • किसी की हानि करने के उद्देश्य से परोक्ष में उसकी निंदा करने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा