चुगल

चुगल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चुगल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a back-biter

चुगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परोक्ष में दूसरे की निंदा करने वाला, पीठ पीछे शिकायत करने वाला, इधर की उधर लगाने वाला, लुतरा

    उदाहरण
    . कहा करै रसखान को, कोऊ चुगल लबार। जो पै राखनहार है माखन चाखनहार।

  • वह कंकड़ जिसे चिलम के छेद में रखकर तंबाकू भरते हैं, गिट्टी, गिट्टक
  • चुग़लख़ोर

चुगल के कन्नौजी अर्थ

चुगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुगलखोर. इधर की उधर मिलाने वाला

चुगल के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • इधर की उधर कहने का आदी

चुगल के ब्रज अर्थ

चुगुल

विशेषण

  • चुग़लख़ोर, चुग़ली करने वाला

चुगल के मैथिली अर्थ

चुगिल

  • देखिए : 'चुगिला'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा