चुग़लख़ोर

चुग़लख़ोर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - चुग़ुलख़ोर

चुग़लख़ोर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • परोक्ष में निंदा करने वाला, पीठ पीछे शिकायत करने वाला, इधर की उधर लगाने वाला, लुतरा
  • चुग़ली करने वाला

    उदाहरण
    . चुगलखोर व्यक्ति सदा चुगलखोरी करते रहते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुग़ली करने वाला व्यक्ति, चुग़ुलख़ोर

    उदाहरण
    . चुग़लख़ोरों के कारण कभी-कभी आपसी संबंधों में दरार पैदा हो जाती है।

  • किसी की परोक्ष में उसकी हानि करने के उद्देश्य से दूसरों के सम्मुख बुराई करने वाला

चुग़लख़ोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुग़लख़ोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुग़ल

चुग़लख़ोर के मैथिली अर्थ

चुगिलखोर, चिगिलाह

विशेषण

  • चुगिला-सन आचरण बाला

Adjective

  • given to back-biting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा