चुगली

चुगली के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चुगली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुगली करने वाली

चुगली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • back-biting, speaking ill of (somebody in his/her absence)
  • complaint

चुगली के हिंदी अर्थ

चुग़ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी के पीठ पीछे की जाने वाली शिकायत, दूसरे की निंदा जो उसकी अनुपस्थिति में तीसरे से की जाए, बुराई

    उदाहरण
    . अपन् नृप को इहै सुनायो। ब्रजवारिन बटपारिन हैं सब चुगली आपहिं जाय लगायो।

चुगली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुगली से संबंधित मुहावरे

चुगली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निंदा, शिकायत

चुगली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परोक्ष में की हुई निंदा, बुराई

चुगली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इधर की बात उधर और उधर की बात इधर जाने की क्रिया

चुगली के ब्रज अर्थ

चुगुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीठ पीछे की जाने वाली निंदा

चुगली के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीठ पीछे की गई शिकायत

चुगली के मैथिली अर्थ

  • देखिए : चुगिली

चुगली के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी की बात परोक्ष में किसी से कही जाए, शिकायत

क्रिया

  • चुगने का कार्य कर चुकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा