chuknaa meaning in hindi

चुकना

  • स्रोत - संस्कृत

चुकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • समाप्त होना , खतम होना , नि:शेष होना , न रह जाना , बाकी न रहना

    उदाहरण
    . प्रान पियारे की गुन गाथा साधु कहाँ तक मैं गाऊँ । गाते गाते चकै नहीं वह चाहे मैं ही चुक जाऊँ । . सारी किताब छपने को पडी है, कागज अभी से चुक गया ।

  • बेबाक होना , अदा होना , चुकता होना जैसे,—उनका सब ऋण चुकता हो गया
  • तै होना , निबटना , जैसे,—झगडा चुकना
  • चूकना , भूल करना , त्रुटि करना , कसर करना , अवसर के अनुसार कार्य न करना

    उदाहरण
    . काल सुभाउ करम बरिआई । भलेइ प्रकृति बस चुकइँ भलाई—मानस, १ । ७ . तेउ न पाइ अस समय चुकाहीं । देखु विचारि मातु मन माहीं ।

  • खाली जाना , निष्फल होना , व्यर्थ होना , लक्ष्य पर न पहुँचना

    विशेष
    . यह क्रिया और क्रियाओं के साथ समाप्ति का अर्थ देने के लिये संयुक्त रूप में भी आती है । जैसे,—तुम यह काम कर चुके ? तुम कब तक खा चुकोगे ? वह अब चल चुके होंगे । व्यंग्य के रूप में भी इस क्रिया का प्रयोग बहुत होता है । जैसे, तुम अब आ चुके, अर्थात तुम अब नहीं आओगे । 'वह दे चुका' अर्थात् वह न देगा ।

    उदाहरण
    . चित्रकूट जनु अचल अहेरी । चुकइ न घात मार मुठ भेरी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा