चुनाव

चुनाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चुनाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुनने की क्रिया या भाव, मताधिकार, निर्वाचन

चुनाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • election
  • selection
  • the act of picking and selecting someone or something, the act of accepting or taking something according to your interest out of many things, election

चुनाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पद के लिए कई उम्मीदवारों में से किसी एक को मतों या बहुमत के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनने का कार्य, बहुमत के आधार पर किसी को चुनना, निर्वाचन (इलेक्शन)

    उदाहरण
    . इस वर्ष कौंसिल का चुनाव अच्छा हुआ है।

  • चुनने की क्रिया या भाव, चुनने का काम
  • बहुत सी वस्तुओं आदि में से अपनी रुचि, पसंद, विवेक आदि के अनुसार कोई चीज़ अंगीकार या ग्रहण करने का कार्य, चयन

    उदाहरण
    . शिक्षा अधिकारी पुरस्कार के लिए पुस्तकों का चुनाव करेंगे।

चुनाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुनाव से संबंधित मुहावरे

  • चुनाव लड़ना

    निर्वाचन में उम्मीदवार के रूप में खड़े होना, चुने जाने के लिये उम्मीदवार होना

चुनाव के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुनने का ढंग, क्रम आदि

चुनाव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुनने का ढँग, क्रम आदि
  • चुनने की क्रिया या भाव
  • वोट के द्वारा किसी का किसी पद पर पसंद किया जाना

चुनाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुनने या चुने जाने की क्रिया या भाव, निर्वाचन

चुनाव के मगही अर्थ

  • निर्वाचन, चुनने का काम, प्रकिया, मतदान; पसंदगी, स्वीकृति, वरण

अन्य भारतीय भाषाओं में चुनाव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चोण - ਚੋਣ

चुनाअ - ਚੁਨਾਅ

गुजराती अर्थ :

चूंटणी - ચૂંટણી

उर्दू अर्थ :

इंतिख़ाब - انتخاب

कोंकणी अर्थ :

निवडणूक वेंचणूक

निर्वाचन

चुनाव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा