चुनल

चुनल के अर्थ :

चुनल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पसंद करना; वर, बधु आदि के रूप में स्वीकृत करना; चुनकर अलग करना, छाँटना, बीछना; छोटी-छोटी चीजों को हाथ या चोंच से एक-एक कर उठाना; मिले दानों में से अच्छे या बेकार दानों को छाँटना, गिरे दानों को उठाना; निर्वाचित करना प्रतिनिधि बनाना, कई फसलों वाले खेत में

चुनल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चुनना, चयन करना;

    उदाहरण
    . स्वयंवर में सीता राम के चुनली।

Transitive verb

  • to select, to choose.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा