चुंगी

चुंगी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चुंगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंगुल भर चीज. 2. अनाज आदि बेचने वालों से इस रूप में लिया जाने वाला कर, महसूल. 3. माल के म्युनिसिपल सीमा में लिया जाने वाला महसूल

चुंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • octroi, terminal tax

चुंगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुंगल भर वस्तु , चुटकी भर चीज
  • वह महसूल जो शहर के भीतर आनेवाले बाहारी माल पर लगता हो

चुंगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुंगी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चुंगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर, नगर के भीतर आने वाली सामग्री पर कर

चुंगी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगर सीमा में प्रवेश करने पर लिया जाने वाला कर

चुंगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नगरपालिका का कर वसूली नाका, माल के आयात पर लगने वाला कर

चुंगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बाहर से आये हुये माल पर लगने वाला कर

चुंगी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सीमाशुल्क

Noun

  • custom.

अन्य भारतीय भाषाओं में चुंगी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चुंगी - ਚੁੰਗੀ

गुजराती अर्थ :

दाण - દાણ

उर्दू अर्थ :

चुंगी - چنگی

माल पर वसूल किया टैक्स - مال پر وصول کیا ٹیکس

कोंकणी अर्थ :

जकात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा