chun.naa meaning in magahi

चुनना

चुनना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चुनना के मगही अर्थ

विशेषण

  • चुनने वाला

चुनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • छोटी वस्तुओं को हाथ,चोंच आदि से एक एक करके उठाना , एक एक करके इकट्ठा करना , बीनना , जैसे,—दाना चुनना
  • बहुतों में से छाँटकर अलग करना , समूह में से एक एक वस्तु पृथक् करके निकालना या रखना , जैसे,—अनाज में से कंकड़ियाँ तुनकर फेंकना
  • बहुतों में से कुछ को पसंद करके रखना या लेना , समूह या ढेर में से यथारुचि एक को छाँटना , इच्छानुसार संग्रह करना , जैसे,—(क) इनमें जो पुस्तकें अच्छी हों उन्हें चुन लो , (ख) इस संग्रह में अच्छी अच्छी कविवाएँ चुनकर रखी गई हैं
  • सजाकर रखना , तरतीब से लगाना , क्रमसे स्थापित करना , सजाना , जैसे,—आलमारी में किताबें चुन दो
  • तह पर तह रखना , जोड़ाई करना , दीवार उठाना

    उदाहरण
    . कंकड़ चुन चुन महल उठाया लोग कहैं घर मेरा । ना घर मेरा ना घरतेरा चिड़िया रैन बसेरा ।

  • चुटकी या खर्रेंसे दबा , दबाकर कपड़े में चुनन या सिकुड़न डालना , शिकन डालना , जैसे, धोती चुनना, कुरता चुनना , इत्यादि
  • नाखून या उँगलियों से खोंटना , चुटकी से कपटना , चुटकी से नोचकर अलग करना , जैसे, फूल चुनना

    उदाहरण
    . माली आवत देखि कै, कलियाँ करी पुकार । फूली फूली चुन लई कालि हमारी बार ।

  • कुछ लोगों में से किसी को अपना प्रतिनिधि बनाना

    उदाहरण
    . काँग्रेसियों ने सोनिया गाँधी को काँग्रेस अध्यक्ष चुना ।

  • छोटी-छोटी वस्तुएँ एक-एक करके हाथ से उठाना

    उदाहरण
    . माँ आँगन में बैठकर चावल में से कंकड़ आदि चुन रही है ।

  • फूल को पौधे से अलग करना

    उदाहरण
    . मालिन बगीचे में फूल चुन रही है ।

  • बहुत सी वस्तुओं में से कुछ मनपसंद वस्तुएँ अलग करना

    उदाहरण
    . कपड़े की दुकान से अपने लिए मैंने दस साड़ियाँ चुनी ।

  • सजाकर या क्रमानुसार ठीक प्रकार से रखना

    उदाहरण
    . राजमिस्त्री दीवार की ईंटें चुन रहा है ।

  • कपड़े,काग़ज़ आदि में सिकुड़न डालना
  • समूह आदि में से चींज़ें अलग करना
  • किसी वस्तु, व्यक्ति आदि को अपना लेना
  • बहुत चीज़ों में से एक या कुछ का चयन करना; पसंद करना
  • बीनना; छाँट कर अलग करना
  • क्रम से रखना; तरतीब से लगाना; सजाना
  • तोड़ना; चुगना
  • जोड़ना; एक पर एक रखना; चुनाई करना
  • आज-कल राजनीतिक क्षेत्र में, कई उम्मीदवारों में से किसी को अपने प्रतिनिधि के रूप में निर्वा चित करना, जैसे-नगरपालिका या राज-सभा के लिए सदस्य चनना
  • बहुत-सी चीजों में से अपनी आवश्यकता, इच्छा, रुचि आदि के अनुसार अच्छी या काम की चीजे छाँटकर अलग करना, जैसे-(क) पढ़ने के लिए किताब या पहनने के लिए कपड़ा चुनना, (ख) चुन-चुनकर गालियाँ देना

संज्ञा

  • फूल आदि चुनने की क्रिया

चुनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुनना से संबंधित मुहावरे

  • चुना हुआ

    बढ़िया , उत्तम , श्रेष्ठ

  • दीवार में चुनना

    किसी मनुष्य को खड़ा करके उसके ऊपर ईटों की जोड़ाई करना, जीते जी किसी को दीवार में गड़वा देना

अन्य भारतीय भाषाओं में चुनना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

चुनना - چننا

चुगना - چگنا

पंजाबी अर्थ :

चुनणा - ਚੁਨਣਾ

चुगणा - ਚੁਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

चुंटी काढवुं - ચુંટી કાઢવું

वीणवुं - વીણવું

कोंकणी अर्थ :

निवडप

वेंचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा