churaanaa meaning in hindi
चुराना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी की कोई वस्तु बिना उसकी अनुमति के तथा छलपूर्वक कहीं से उठाकर अपने उपयोग के लिए ले जाना, किसी दूसरे की वस्तु को इस प्रकार ले लेना कि उसे ख़बर न हो, गुप्त रूप से पराई वस्तु हरण करना, चोरी करना
उदाहरण
. बस में किसी ने मेरा पर्स चुरा लिया। -
परोक्ष में करना, लोगों की दृष्टि से बचाना, छिपाना
उदाहरण
. वह लड़का पैसा हाथ में चुराए है। -
किसी वस्तु के देने या काम के करने में कसर, उचित से कम देना या करना
उदाहरण
. यह गाय दुध चुराती है। -
किसी दूसरे का कोई भाव, विचार आदि अपना बनाकर कहना या लिखना, किसी के भाव आदि अपना लेना, भाव चुराना
उदाहरण
. उसने जो लेख लिखा है उसमें उसके मौलिक विचार, भाव नहीं हैं, बल्कि वह दूसरे के हैं। -
किसी विद्या को गुप्त रूप से प्राप्त कर लेना
उदाहरण
. उसने अंग्रेजी गाने की धुन चुराई। -
भय, संकोच आदि के कारण कोई चीज़ या बात दबा रखना और दूसरों के सम्मुख न लाना अथवा उन्हें न बतलाना
उदाहरण
. रमणी का आँखें चुराना। -
इस प्रकार बरबस अपने अधिकार या वश में कर लेना कि सहसा किसी को पता न चले
उदाहरण
. किसी का चित्त या मन चुराना। -
आवश्यकता पड़ने पर ठीक या पूरा प्रयोग न करना
उदाहरण
. काम करने से जी चुराना। -
किसी तरल पदार्थ को उबालकर अच्छी तरह गरम करते हुए पकाना, चुरने में प्रवृत्त करना
उदाहरण
. हाँड़ी में चावल या दाल चुराना।
चुराना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचुराना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में चुराना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चुराउणा - ਚੁਰਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
चोरवुं - ચોરવું
संताडी राखवुं - સંતાડી રાખવું
उर्दू अर्थ :
चुराना (नज़र) - چرانا (نظر)
कोंकणी अर्थ :
चोरप
लिपोवन दवरप
ल्हिपोवन दवरप
चुराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा