churkii meaning in bagheli
चुरकी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस की बनी कटोरी के समतुल्य टोकनी
चुरकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चुटिया, शिखा
चुरकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिक्की, टीक, चोटी, चुटिया, शिखा
चुरकी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चोटी (पुरुष की)
चुरकी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आगे का लम्बा केश
चुरकी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शिखा, केश शिखा, चूड़ा, चोटी;
उदाहरण
. चुरकी कटवा ल।
Noun, Feminine
- high-caste Hindu male's tuft (earlier considered a must for them).
चुरकी के मगही अर्थ
संज्ञा
- शिखा, चुंदी, टीक; सिर पर के, खासकर ललाट के ऊपर के, लम्बे बाल, झुलफी
चुरकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा