चूची

चूची के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चूची के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्तन, कुच, पशुओं के थन की लटकती छीमी

चूची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a nipple, teat
  • female breast

चूची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्तन का अग्र भाग; चूचुक
  • स्तन का अग्रभाग , कुच के ऊपर की घुंड़ी
  • स्तन; कुच
  • स्त्रियों या मादा पशुओं के स्तन का अग्र भाग जिससे दूध निकलता है

    उदाहरण
    . इस गाय की एक चूची में घाव हो गया है ।

  • स्त्री की छाती , स्तन , कुच
  • किसी मादा का वह अंग जिसमें दूध रहता है
  • स्त्री का स्तन

चूची के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चूची से संबंधित मुहावरे

  • चूची पीना

    चूची को मुँह में लगाकर उसका दूध पीना , स्तनपान करना

  • चूची मलना

    (पुरुष का) संभोग के समय आनंदवृद्धि के लिये स्त्री के स्तन को हाथों से दबाना, मलना या मर्दन करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा