चूड़ामणि

चूड़ामणि के अर्थ :

चूड़ामणि के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का गहना जिसे स्त्रियाँ सिर पर पहनती हैं

    उदाहरण
    . अशोक वाटिका में सीताजी ने अपने सिर से चूड़ामणि उतारकर हनुमानजी को दे दिया ।

चूड़ामणि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a jewel worn on top of the head
  • the best
  • most excellent (of)

चूड़ामणि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माथक गहना; (लाक्ष) परम उच्च कोटिक (व्यक्ति)

Noun

  • crest jewel, (fig) one ranking highest.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा