chuu.Dii meaning in maithili
चूड़ि के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लाहक/काचक वलय जे महिला पहुँचामै पहिरैत अछि, (ई सधवा होएबाक प्रतीक थिक)
Noun
- bangles (a symbol of having husband alive). Cf लहठी।
चूड़ि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bangle
- ring
- pucker
चूड़ि के हिंदी अर्थ
चूड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वे छोटी छोटी मेहराबें जिसमें कोई बड़ी मेहराब विभक्त रहती है
-
स्त्रियों, मुख्यतः सुहागिन स्त्रियों के हाथ का एक गोलाकार गहना, हाथ में पहनने का एक प्रकार का वृत्ताकार गहना जो लाख, काँच, चाँदी या सोने आदि का बनता है
विशेष
. भारतीय स्त्रियाँ चूड़ी को सौभाग्य चिह्न समझती हैं और प्रत्येक हाथ में कई कई चूड़ियाँ पहनती हें । पहनी हुई चूड़ी का टूट जाना अशुभ समझा जाता है । युरोप, अमेरिका आदि की स्त्रियाँ केवल दाहिने हाथ में और प्रायः एक ही चूडी पहनती हैं पर अब विदेशों में भी चूडी पहनने का रवाज हो गया है । - वह मंडलाकार पदार्थ जिसकी परिधि मात्र हो और जिसके मध्य का स्थान बिल्कुल खाली हो , वृत्ताकार पदार्थ , जैसे, मशीन की चूड़ी (जो किसी पुरजे को खसकने से बचाने के लिये पहनाई जाती है;
-
फोनोग्राफ या ग्रामोफोन बाजे का रेकार्ड जिसमें गाना भरा रहता है अथवा भरा जाता है
विशेष
. पहले पहल जब केवल, फोनोग्राफ का आविष्कार हुआ था, तब उसके रेकार्ड लबे और कुंडलाकार बनते थे और उक्त बाजे में लगे हुए लंबे नल पर चढ़ाकर बजाए जाते थे । उन्हीं रेकार्डों को चूड़ी कहते थे । पर आजकल के ग्रामो- फोन के रेकार्डों को भी, जो तवे के आकार की गोल पटरियाँ होती हैं, चूड़ी कहते हैं । -
रेशम साफ करने वालों का एक औजार
विशेष
. यह चंद्राकार मोटे कड़े की शकल का होता है और मकान की छत में बाँस की एक कमानी के साथ बँधा रहता है । इसके दोनों और दो टेकुरियाँ होती हैं । बाईं और की टेकुरी में साफ किया हुआ और दाहिनी ओर की टेकुरी में उलझा हुआ रिशम लपेटा रहता है ।
चूड़ि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचूड़ि से संबंधित मुहावरे
चूड़ि के अंगिका अर्थ
चूड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चूड़ी हाथ में पहनने वाला एक गहना कोई वृताकार पदार्थ
चूड़ि के कन्नौजी अर्थ
चूड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँच, लाख, सोने आदि का घना वृत्ताकार आभूषण, जिसे स्त्रियाँ कलाई पर पहनती हैं. 2. छड़ आदि के सिरे पर बनाई जाने वाली चूड़ी की शकल की गहरी रेखाएँ
चूड़ि के कुमाउँनी अर्थ
चूड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-चुड़, चूड़ी 'चुड़' इसका पर्याय है
चूड़ि के गढ़वाली अर्थ
चूड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चूड़ी, स्त्रियों के हाथ का गहना जो रंगीन कांच या लाख का बना होता है
Noun, Feminine
- glass bangle.
चूड़ि के ब्रज अर्थ
चूड़ी, चुरि, चुरी
- शिखा , चोटी ; मोर या मुरगे की कलगी; मस्तक ; कलाई में पहनने का आभूषण
स्त्रीलिंग
- चूड़ी
चूड़ि के मगही अर्थ
चूड़ी
संज्ञा
- स्त्रियों के मणिबंध पर पहनने का सोना, चाँदी, शंख, कांच आदि का वलय; सुहाग के प्रतीक रूप में कलाई पर पहना गया वलय; कोई गोलाकार वस्तु; मकई यां बाजरा का चूड़ा; यंत्र आदि का गुना या लहर; ढकने या कसने के लिए बनी घुमावदार गहरी रेखाएं
अन्य भारतीय भाषाओं में चूड़ी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चूड़ी - ਚੂੜੀ
गुजराती अर्थ :
चूडी - ચૂડી
स्क्रु वगेरेना आंटा - સ્ક્રુ વગેરેના આંટા
उर्दू अर्थ :
चूड़ी - چوڑی
कोंकणी अर्थ :
कांकण
वळे
चूड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा