chuulikaa meaning in hindi

चूलिका

  • स्रोत - संस्कृत

चूलिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूलका
  • नाटक का एक अंग जिसमें नेपथ्य से किसी घटना के हो जाने की सूचना दी जाती है

    विशेष
    . संस्कृत साहित्यके नियमानुसार रंगशाला पर युद्ध या मृत्यु आदि का दृश्य दिखलाना निषिद्ध है; इसलिये उसकी सूचना नेपथ्य से हो जाया करती है । संस्कृत के नाटककार भवभूतिकृत वीरचरित नाटक में इस प्रकार की एक चूलिका है । उसमें नेपथ्य से कहा जाता है — 'राम ने परशुराम पर विजय पा ली है; अतः हे विमानपर बैठनेवालो, आप लोग मंगलगीत आरंभ करें' ।

  • मुर्गे की कलँगी (को॰)
  • हाथी की कनपटी या कर्णमूल (को॰)
  • धनुष का सिरा या ऊपरी भाग (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लूची; लुचुई; मैदे की पूरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा