चूँ

चूँ के अर्थ :

चूँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • chirping, twitter
  • squeaking
  • creaking
  • a slight or low noise

चूँ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी चिड़ियों या उनके बच्चों के बोलने का शब्द

    उदाहरण
    . चूँ चूँ चूँ चूँ चूँ चूँ क्या सब बेचूँ बेचूँ करती हैं।

  • चूँ शब्द, ध्वनि, आवाज़, उद्गार

    उदाहरण
    . अफ़सर के डाँटने पर भी सरकारी बाबू ने चूँ तक नहीं किया।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आपत्ति, विरोध आदि के रूप में डरते या सहमते हुए कही जाने वाली कोई छोटी या हल्की बात, विरोध आदि में कही हुई छोटी या हल्की बात

    उदाहरण
    . वहाँ उसने चूँ तक नहीं की, सब रुपए चुपचाप चुका दिए।


फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • किस कारण से, क्यों

    उदाहरण
    . दादू दृग दीदार हिये के चूँ बेचूँ बेज्वाबी।

  • जो, यदि, अगर
  • सदृश, समान

चूँ से संबंधित मुहावरे

चूँ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी चिड़या या चूजा का बोलने का शब्द

चूँ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूहे, छोटी चिड़िया और शिशु की चीं-चीं की ध्वनि
  • तनिक उग्र एतराज या आपत्ति

चूँ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षियों के बोलने की ध्वनि, चूँ-चूँ की ध्वनि

Noun, Feminine

  • chirping of small birds.

चूँ के मगही अर्थ

चूं

संज्ञा

  • हल्का शब्द, 'चूँ' शब्द
  • छोटी-छोटी चिड़ियों के बोलने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा