chuur meaning in kannauji
चूर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चारपाई के पाये में पाटी का वह सिरा जो पाये में घुसा रहता है. 2. चूर्ण. 3. धूल
चूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- filings, powder
चूर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पदार्थ के बहुत छोटे छोटे टुकडे जो उस पदार्थ को खूब तोड़ने, कूटने आदि से बनते हैं, चूरा
- चूर्ण, धूल, बुकनी
विशेषण
- (किसी कार्य आदि में) तन्मय, निमग्न, तल्लीन, जैसे— काम में चूर, शेखी में चूर
- जिसपर नशे का बहुत अधिक प्रभाव हो, नशे में बहुत मदमस्त, जैसे, — भाँग में चूर, शराब में चूर, गाँजे में चूर
- जो थकावट, परिश्रम आदि के कारण अत्यन्त शिथिल हो गया हो, जैसे-दिन भर काम करते-करते सन्ध्या को हम थककर चूर हो जाते हैं
- बहुत अधिक और बार-बार काटे, कूटे या तोड़े-फोड़े जाने के कारण बहुत ही छोटे-छोटे खंडों या टुकड़ों में बँटा हुआ, जैसे-काँच की प्याली जमीन पर गिरते ही चूर हो गई
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'चूल ३'
चूर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचूर से संबंधित मुहावरे
चूर के अवधी अर्थ
चूल
संज्ञा
- खोट के कोने का भाग
संज्ञा
- चूरा, टूटा हुआ बारीक भाग (अन्नादि का); वि० थका हुआ
चूर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- चूर्ण, चूरा; ध्वंस, विनाश
Adjective, Masculine
- powder, a fragment, a broken part; crushed.
चूर के ब्रज अर्थ
चूरा, चूरौ, चूर्ण
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- चूरा , टुकड़े
-
चूर करना , तोड़ना
उदाहरण
. कोटिक चंदन को मद चूरति ।
चूर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
खाट की बाँह से निकली पतली लकड़ी;
उदाहरण
. खाटिया के चूर में चूर मिल गइल।
Noun, Masculine
- thin and trimmed part of a cot's side going into its leg.
चूर के मगही अर्थ
संज्ञा
- चूर्ण, बुकनी, किसी पदार्थ के टूटे महीन कण, बुरादा; (देश.) किवाड़ के पल्ले को नीचे और ऊपर फँसाने का निकला हुआ ढाँचा; केले के घौद में एक साथ लगे फलों का गुच्छा; यंत्रों के बेलन (मुंडा) के ऊपर और नीचे आवन पर घूमने वाला भाग; निंदा, प्रशंसा, शिकायत, उलाहना
चूर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बुकनी
- खाँच
- कोल्हुमे मोहनिक उपरका छोर
Noun
- Powder, dust.
- groove.
- top of the solid cylinder in oil-crusher.
चूर के मालवी अर्थ
विशेषण
- चूरा, धूलि।
चूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा