चूरा

चूरा के अर्थ :

चूरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बुरादा, महीन कण, शफूफ, बुकनी; चूड़ा, धान का चिपटा चावल

चूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a powder
  • filings
  • small fragments
  • (saw) dust

चूरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का पीसा हुआ भाग, चूर्ण, बुरादा, देखिए : 'चूर'
  • किसी पदार्थ आदि का टूट कर या तोड़कर बना हुआ छोटा छोटा टुकड़ा

    उदाहरण
    . सुखे घास के चूरे को एकत्र कीजिए। . एक प्याले में बिस्किट का चूरा,शक्कर और 50 ग्राम कोको पावडर मिलाइए।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'चिउड़ा'

चूरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चूरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूर्ण रूप, किसी धातु का पीसा हुआ भाग

चूरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टूटा हुआ भाग

चूरा के गढ़वाली अर्थ

  • चूर्ण, चूर-चूर हुआ पदार्थ

  • broken pieces, fragments, powder.

चूरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वलय, सोने या चाँदी का गोल सपाट और ठोस हाथों और पैरों में पहिना जाने वाला आभूषण, मोटा-मोटा ऐसा चूर्ण जिसमें मूल वस्तु की पहचान बनी रहे

चूरा के ब्रज अर्थ

  • शिखा , चोटी ; मोर या मुरगे की कलगी; मस्तक ; कलाई में पहनने का आभूषण

  • चूरा , टुकड़े
  • चूर करना , तोड़ना

चूरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का आभूषण, जो हाथ में पहना जाता है यह चाँदी और गिलट का बनता है

    उदाहरण
    . चूरा हाथ में पहिरल जात रहे।

Noun, Masculine

  • a silver and nickel ornament for the wrist, a heavy and thick bangle.

चूरा के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'चूड़ा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा