chuusnaa meaning in hindi

चूसना

चूसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चूसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जीभ और होंठ के संयोग से किसी पदार्थ का रस खींच खींचकर पीना, जैसे, — आम चूसना, गँडेरी चूसना
  • किसी चीज का सार भाग ले लेना, जैसे— किसी स्त्री का पुरुष को चूस लेना, किसी बदमाश का भले आदमी को चूसना अर्थात् उसका धन आदि अपहरण करना, संयो॰ क्रि॰ — डालना, — लेना
  • किसी वस्तु को चूस चूसकर समाप्त करना जैसे, — लेमनचूस का चूसना, किसी वस्तु का गीला पन सोख लेना

चूसना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चे का चूस चूस कर खेलने वाला समान

अन्य भारतीय भाषाओं में चूसना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चुंघणा - ਚੁੰਘਣਾ

चूसणा - ਚੂਸਣਾ

गुजराती अर्थ :

चूसवुं - ચૂસવું

शोषवुं - શોષવું

निःसत्त्व करवुं - નિઃસત્ત્વ કરવું

उर्दू अर्थ :

चूसना - چوسنا

कोंकणी अर्थ :

चिंवप

चिकटून घेवप

लुबाडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा