चूत

चूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चूत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • योनि के लिए अपशब्द

चूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the female genital organ, vagina

चूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों की भगेंद्रेय, योनि, भग, स्त्री की जनन इंद्रिय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का पेड़, गर्म देशों में पाया जाने वाला एक बड़ा, सदाबहार पेड़ जिसके रसीले फल खाए या चूसे जाते हैं

    उदाहरण
    . चूत की लकड़ी का उपयोग साज-सज्जा की वस्तुएँ बनाने में किया जाता है।

चूत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भग, योनि, स्त्री का जननांग

चूत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अक्षत, योनि, बालक को जन्म देने के पूर्व की योनि, सामान्यत: रतिद्वार के विस्तृत अर्थ में प्रयुक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा