चील

चील के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चील के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाज की जाति का एक प्रसिद्ध मांसाहारी पक्षी

चील के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिद्ध और बाज आदि की जाति की पर उनसे कुछ दुर्बल एक प्रसिद्ध चिडिया , विशेष—यह संसार के प्राय: सभी गरम देशों में पाई जाती है, और कई प्रकार के रंगों की होती है , बहुत तेज उडती है और आसमान में बहुत ऊँचाई पर प्राय: बिना पर हिलाए चक्कर लगाया करती है , यह कीडे मकोडे, चूहे, मछलियाँ, गिरगिट और छोटे छोटे पक्षी खाती है , यह अपने शिकार को देखकर तिरछे उतरती है और बिना ठहरे हुए झपट्टा मारकर उसे लेती हुई आकाश की ओर निकल जाती है , बाजारों में मछली और मांस की दूकानों के आसपास प्राय: बहुत सी चीलै बैठी रहती हैं और रास्ता चलते लोगों के हाथों से झपट्टा मारकर खाद्यपदार्थ ले जाती हैं , यह ऊँचे ऊँचे वृक्षों पर अपना घोसला बनाती है और पूस माघ में तीन चार अंडे दाती है , अपने बच्चों को यह दूसरे पक्षियों के बच्चे लाकर खिलाती है , यह बहुत जोर से ची, ची करती है इसी से इसका नाम चिल या चील पडा है , हिंदू लोग अपने मकानों पर इसका बैठना अशुभ समझते हैं और बैठते ही इसे तुरंत उडा दैतै हैं

चील से संबंधित मुहावरे

  • चील का मूत

    वह चीज़ जिसका मिलना बहुत कठिन, प्राय: असंभव हो

चील के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाज की जाति का एक मांसभक्षी पक्षी जो बहुधा झपट्टा मारकर खाने की चीज छीन लेता है; गिद्ध, गरुड पक्षी

चील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाज की जाति का मांसाहारी पक्षी

Noun, Masculine

  • kite.

चील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिद्ध के समान एक माँस भोजी पक्षी जो बहुत ऊँचाई तक उड़ने में समर्थ है,

चील के ब्रज अर्थ

चील्ह, चिल्ही, चिलि, चिल्ल

स्त्रीलिंग

  • बाज की जाति का एक पक्षी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा