ci.nu.nTii meaning in hindi

चिँउँटी

  • स्रोत - हिंदी

चिँउँटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बहुत छोटा कीड़ा जो मीठे के पास बहुत जाता है और अपने नुकीले मुँह से काटता और चिमटता है , चींटी , पिपीलिका

    विशेष
    . चिंउँटियो के मुँह के दोनों किनारों पर दो निकली हुई नोकें होती हैं, जिनसे वे काटती या चिमटती हैं । इनकी जीभ एक नली के रूप में होती है जिससे वे रसीली चीजें चूसती हैं । चिँउँटी की अनेक जातियाँ होती हैं । मधुमक्खियों के समान चींटियों में भी नर, मादा के अतिरिक्त क्लीव होते हैं जो केवल कार्य करते है, संतानोत्पत्ति नहीं करते । चिँउँटियाँ झुंड़ में पहती हैं । इनके झुंड़ में व्यवस्था और नियम का अद्भुत पालन होता है । समुदाय के लिये भोजन संचित करके रखना, स्थान के रक्षित बनाना आदि कार्य बड़ी तत्परता के साथ किए जाते हैं । इसका श्रम और अध्यवसाय प्रसिद्ध है ।

चिँउँटी से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा