चितरा

चितरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चितरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चौदहवाँ नक्षत्र, चित्रा
  • आश्विन मास में पड़ने वाले इस नक्षत्र की वर्षा फसलों के लिए हानिकारक मानी जाती है

चितरा के हिंदी अर्थ

चित्रा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सत्ताइस नक्षत्रों में से चौदहवाँ नक्षत्र जिसमें तीन तारे हैं इसमें गृह-प्रवेश, गृहारंभ, और यानों, वाहनों आदि का व्यवहार शुभ कहा गया है

    विशेष
    . इसकी तारा संख्या एक मानी गई है पर यह योगतारा भी दिखाई देता है। इसकी कला 40 और विक्षेप दो कला है। इसका कलांश तेरह है अर्थात् यह सूर्य कक्षा के तेरहवें अंश के बीच अस्त और तेरहवें अंश पर उदय होता है। यह पूर्व दिशा में उदय होता है और पश्चिम में अस्त होता है (सूर्य सिद्धांत)। शतपथ ब्राह्मण के अनुसार सुंदर और चित्र विचित्र होने के कारण ही इसे चित्रा कहते हैं। फलित में यह पार्श्वमुख नक्षत्र माना गया है। इसमें गृहारंभ, गृहप्रवेश, हाथी, रथ, नौका, घोड़े आदि का व्यवहार शुभ है। इस नक्षत्र में जिसका जन्म होता है वह राक्षसगण में माना जाता है; विवाह की गणना में उसका मेल मनुष्यगण के साथ नहीं होता। रात्रिमान को 15 भागों में बाँट देने से मुहूर्त निकल आता है। इनमें से चौदहवें मुहूर्त को चित्रा का मुहूर्त मान लेना चाहिए, चाहे और कोई दूसरा नक्षत्र भी हो। जो-जो कार्य चित्रा नक्षत्र में हो सकते हैं वे सब चित्रा मुहूर्त में भी हो सकते हैं।

  • मूषिकपर्णी या मूसाकानी लता
  • ककड़ी या खीरा
  • दंती वृक्ष
  • गंड दूर्वा
  • मजीठ
  • बायबिडंग
  • मूसाकानी, आखुकर्णी
  • आजवाइन
  • सुभद्रा
  • एक सर्प का नाम
  • एक नदी का नाम
  • एक अप्सरा का नाम
  • एक रागिनी जो भैरव राग की पाँच स्त्रियों में मानी जाती है
  • संगीत में एक मूर्छना का नाम
  • पंद्रह अक्षरों का एक वर्णवृत्ति जिसमें पहले तीन नगण, फिर दो यगण होते हैं

    उदाहरण
    . मो मो माया याही जानो याहि छाड़े बिना ना, पावै कोउ प्यारे भौ सिंधू कबौं पार जाना।

  • एक प्रकार की चौपाई जिसके प्रत्येक चरण में सोलह मात्राएँ होती हैं और अंत में एक गुरु होता है इसकी पाँचवी, आठवीं और नवीं मात्रा लघु तथा अंतिम मात्रा गुरु होती है

    उदाहरण
    . इतनहि कहि निज सदनै आई।

  • प्राचीन काल का एक बाजा जिसमें तार लगे होते थे
  • चितकबरी गाय

चितरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चितरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चितरा के मैथिली अर्थ

चित्रा

संज्ञा

  • चौदहम नक्षत्र

Noun

  • 14th constellation, Spica. See T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा