चुन

चुन के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

चुन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूना, क्षार, केल्सियम, हाइड्रोक्षाइड, पत्थर, कंकर, सीप आदि की फूंक कर बना क्षार

चुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा , पिसान
  • चूर , चूर्ण , बुकनी , रेत

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग प्रायः समास में होता है । जैसे,—लोहचुन, बैरचुन ।

चुन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिसान, आटा, चूर्ण बुकनी

चुन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षियों को खिलाने का दाना, चीटियों या मछलियों को खिलाने हेतु आटा आदि

चुन के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बीनना ; पसंद करना; चयन करना , छाँटना ; चुन्नट बनाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा