चुटकी

चुटकी के अर्थ :

  • अथवा - चिकुटी, चिटकी

चुटकी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अँगूठे और मध्यमा को मिलाकर की जाने वाली ध्वनि ; अँगूठे और तर्जनी से किसी चीज को उठाना या पकड़ना

चुटकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगूठे और बीच की उँगली (अथवा तर्जनी) की वह स्थिति जो दोनों को मिलाने या एक को अन्य पर रखने से होती है , किसी वस्तु को पकडने, दबाने या लेने आदि के लिये अँगूठे और बीच की (अथवा और किसी) उँगली का मेल , जैसे,— चुटकी में लेना , चुटकी से उठाना
  • अँगूठे और मध्यमा और तर्जनी के योग से ध्वनि पैदा करना

    विशेष
    . चुटकी प्राय: संकेत करने, किसी का ध्यान आकर्षित करने, किसी को बुलाने, जगाने अथवा ताल देने आदि के लिये बजाई जाती है । हिंदुओं में यह प्रथा है कि जब किसी को जँभई आदि है, तब पास के लोग चुटकियाँ बजाते हैं ।

  • चुटकी भर आटा , थोडा आटा , जैसे,— साधु को चुटकी दे दौ , क्रि॰ प्र॰ — देना
  • चुटकी बजाने का शब्द , वह शब्द जो अँगूठे को बीच की उँगली पर रखकर जोर से छटकाने से होता है

    उदाहरण
    . किलकि किलकि नाचत चुटकी सुनि डरपति जननि पानि छुटकाएँ ।

  • अँगूठे और तर्जनी के संयोग से किसी प्राणी के चमडे को दबाने या पीडित करने की क्रिया , क्रि॰ प्र॰ — काटना
  • व्यंग्य वचन बोलना , चुभती या लगती बात कहना
  • चुटकी से खोदना , चुटकी से दबाना , चुटकी भरना

    उदाहरण
    . बार बार कर गहिगहि निरखत घूँघट ओट करौ किन न्यारो । कबहुँक कर परसत कपोल छुइ चुटकी हयाँ हमहिं निहारो ।

  • अगुठे और उँगली से मोड़कर बनाया हुआ गोखरू, गोटा या लचका , (कभी कभी यह किश्तीनुमा भी होता है, जिसे किश्ती की चुटकी कहते हैं)
  • बंदूक के प्याले का ढकना , बंदूक का घोड़ा , (लश॰)
  • कटावदार गुलबदन या मशरू
  • पैर की उँगलियों में पहनने का चाँदी का एक गहना , एक प्रकार का चौड़ा छल्ला ९
  • कपड़ा छापने को एक रीति , १० काठ आदि की बनी हुई एक प्रकार की चिमटी जिसमें कागज या किसी और हलकी वस्तु की पकडा देने से वह इधर उधर उड़ने नहीं पती
  • पेचकश
  • दरी के ताने का सूत

चुटकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुटकी से संबंधित मुहावरे

चुटकी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मजाक करना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेत में हल के साथ बीज गिराने की प्रक्रिया चुटकी अंगूठे और बीच की अंगुली के मिसने की स्थिति

चुटकी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो उँगलियों के बीच की पकड़

  • हँसी

चुटकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो उँगलियों के बीच की पकड़

चुटकी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को पकड़ने, दबाने या लेने आदि के लिए अंगूठे और तर्जनी मध्य का छोटा स्थान, क्षणमात्र का समय

चुटकी के गढ़वाली अर्थ

  • दे० चुंगटि

चुटकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुट्ठी भर आटा या अन्न थोड़ा सा आटा

चुटकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अंगूठा और बीच की उंगली की रगड़ की आवाज, इस प्रकार आवाज निकालने की किया, अंगूठा और तर्जनी के छोरों को मिलाने पर छोरों के बीच आ सकने वाली वस्तु की मात्रा, चूल्हे में भूसा आदि ईंधन झोंकने की बाँस की पतली तिल्ली; चुटकिआने की प्रक्रिया, हँसी-मजाक, व्यंग्य

  • बहुत थोड़ा, बहुत कम मात्रा में

चुटकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औंठा आ तर्जनीक अग्रभाग जोड़ि बनाओल पकड़बाक साधन
  • उक्त साधनसँ उठएबा जोग मात्रा
  • औंठा आ मध्यमासँ कएल ध्वनि
  • दे. लाबा-दूआ

Noun

  • pinch.
  • quantity contained in a pinch.
  • snapping sound.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा